


बीकानेर। बीकानेर से नागौर होते हुए जयपुर जा रहे हत्या के आरोपी को नागौर पुलिस ने नाकाबंदी कर दबोच लिया। इसके बाद नागौर पुलिस ने उसे जामसर पुलिस को सुपुर्द किया है। जानकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बीकानेर के जामसर का एक संदिग्ध आरोपी कार से तरनाउ होते हुए जयपुर की ओर जा रहा है, जिस पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाली प्रत्येक गाड़ी को चेक करते हुए उसकी तलाशी ली गई। तभी एक संदिग्ध कार आते हुए दिखाई दी, जिसे रुकवाकर कार चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम करणीदान पुत्र दुर्गाराम चारण बताया। जिस पर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए को डिटेन किया। खाटूबड़ी पुलिस ने आरोपी डांडूसर रहने वाले करणीदान को बीकानेर की जामसर थाना पुलिस ने सुपुर्द किया। जानकारी में रहे कि आरोपी बीकानेर जिले में एक मर्डर के प्रकरण में वांछित था।