बीकानेर के इस इलाके में फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक

Firing in this area of ​​Bikaner, youth narrowly escaped
Spread the love

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित जस्सूसर गेट में एक युवक अपने दोस्तों से मिलने पहुंचा तभी कुछ युवकों ने उस पर फायरिंग की और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। इस मामले को लेकर खतुरिया कॉलोनी में रहने वाले तपेश सारण ने एफआईआर करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि वो मूल रूप से खतुरिया कॉलोनी में रहता है लेकिन अर्से से जयपुर में काम करता है। जयपुर में होटल और क्लब संचालित करता है। बीकानेर का माधव पारीक पिछले दिनों जयपुर गया तो तपेश के संपर्क में आया। दोनों के बीच विवाद हो गया। बुधवार को तपेश बीकानेर में अपने दोस्तों से मिलने जस्सूसर गेट पहुंचा। यहां एनएसपी कॉलेज के पास खड़े थे तभी माधव पारीक ने पहुंचकर फायरिंग कर दी। दो फायर के बाद भी तपेश ने नीचे झुककर जान बचा ली। आरोप है कि जाते-जाते उसने धमकी दी कि आज बच गया लेकिन जान से मारेगा। इस शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। माधव पारीक का भी पता लगाया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.