


जयपुर। प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 12 घंटे में प्रदेश में 83 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमे सर्वाधिक 28 केस अकेले डूंगरपुर में सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर में दो, अलवर में चार, बाड़मेर में दो, भीलवाड़ा में दो, बीकानेर में 6, जयपुर में आठ, जैसलमेर में एक, झालावाड़ा में एक केस, झुंझुनूं दो, कोटा में दो, नागौर में आठ, राजसमंद में 6, उदयपुर में 10 और अन्य राज्य का एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है। ऐसे में राजस्थान में अब पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़कर 6098 पहुंच गया है।