


बीकानेर। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया और रोही में लेकर जाकर दुष्कर्म करने वाला मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में बीछवाल थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त के पिता ने मामला दर्ज कराया है कि खारी चारणान निवासी राकेश नायक पुत्र मांगीलाल नायक जो कि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच बीछवाल थानाधिकारी कर रहे है।