कोटा। देश में साईबर क्राइम इस कदर हावी हो चुका है कि हैकर्स बेखोफ नये-नये तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है कि कोटा के ट्रैफिक इन्स्पेक्टर की फर्जी फेसबुक आईडी बना साईबर अपराधियों ने ऐसा ही ठगी का जाल बिछाया, जिसमें ट्रैफिक इन्स्पेक्टर नीरज गुप्ता की आईडी बना नीरज गुप्ता से जुडी पूरी जानकरी अपलोड कर दी ताकि आईडी किसी भी तरह फेक न लगे। फिर उसके जरिये खुद को मुसीबत में बता मदद की अपील की। बाकायद पूरी अकाउंट डिटेल डाली गई ताकि राहत की राशि सीधे उस खाते में आ सके, लेकिन इसके साथ ही नीरज गुप्ता के करीब 300 परिचितों से मदद के नाम से पैसे मांगे। इसके बाद फिर क्या एक के बाद एक नीरज गुप्ता के मोबाईल पर एक परिचित का फोन उनका हाल चाल और परेशानी पूछने के लिए बजने लगा और बदमाश हैकर्स का पूरा जाल खुल गया। नीरज गुप्ता ने पूरा मामला सामने आते ही अपनी आईडी को ब्लॉक तो करवाया ही इसके साथ अच्छी बात ये रही की कोई भी परिचित इन हैकर्स के जाल में नहीं आया और ठगी का शिकार होने से बचा अब इन्स्पेक्टर नीरज गुप्ता ने अनंतपुरा थाने में इस पुरे घटनाक्रम को लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
You must be logged in to post a comment.