नए सब्जी ठेले वालों को अनुमति देने से पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट

New vegetable handlers have to undergo corona test before allowing
Spread the love

जयपुर। राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा ने, नगर निगम को शहर के विभिन्न वार्डों में आवश्यकतानुसार सब्जी-फलों के ठेलों की संख्या बढ़ाने के लिए, सर्वे करवाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, कई वार्ड क्षेत्रफल में बटे हैं और वहां ज्यादा परिवारों के निवास करने के कारण, अभी जितने ठेलों को नगर निगम द्वारा अनुमत किया गया है, उनसे वहां की सब्जी-फल की दैनिक आवश्यकत पूरी नहीं हो पा रही है। अधिकारी ने कहा कि, ऐसे में ज्यादा लोगों को सब्जी और फल खरीदने के लिए बाजार में निकलना पड़ता है। इससे सामाजिक दूरी का पालन करने में मुश्किल होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि, नगर निगम सर्वे कर खासकर बड़े वार्डो में परिवारों की संभावित संख्या के अनुसार, सब्जी-फल ठेलों की आवश्यकता का आकलन करें। इसके साथ ही, जब निश्चित संख्या में नए सब्जी-फल ठेले वालों को अनुमति दी जाए तो, उनकी कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य रूप से अनुमति प्रदान करने से पहले ही करा ली जाए। शर्मा ने बैठक में शहर में सैंपलिंग की स्थिति, क्वारेंटाइन सेंटर्स और कोविड केयर हॉस्पिटल्स, श्रमिक कैंपों की स्थिति और विदेशों से और घरेलू उड़ानों से शहर में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और उनको क्वारेंटाइन किए जाने के बारे में जानकारी ली।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply