


बीकानेर। लूणकरनसर थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास करने व विवाहिता से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने आरोप लगाया है कि सीताराम, बिशनाराम, सहीराम, देवीलाल, अमणाराम, रूघाराम, सुभाष, तेजाराम, रावताराम, लालचंद, रामेश्वर, राजूराम, राकेश, हंसराज, लेखराम, थानाराम, खिरजाराम, मनीराम व कैलाशकुमार मेरे घर आये और भाई व भाभी की पत्नी की पीटा व भाभी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की नियत फायरिंग की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।