मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले तीन दिन हो सकती है अंधड़ के साथ बारिश

The Meteorological Department issued an alert, there may be rain with a storm for the next three days
Spread the love

जयपुर/बीकानेर। पिछले दो-तीन दिनों से अचानक तापमान में आई गिरावट के साथ गर्मी का असर थोड़ा कम होने लगा है। अंधड़ के बाद शुरू होने वाली बारिश से कुछ हद तक बीकानेरवासियों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर जारी किए गए अलर्ट के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों अगले दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं इसके साथ कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश आने का संकेत दिया जा रहा है। जानकारी में रहे कि अरब सागर से उठने वाले चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस तूफान का असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग तूफान के चलते प्रदेश के 20 जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में बुधवार को बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, पाली और जालोर में कुछ इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, पाली, बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, श्रीगंगानगर , जालोर और जोधपुर में हवायें कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है। इसी तरह गुरुवार को बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, जालोर , उदयपुर और पाली के कुछ इलाकों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। इसी तरह पांच जून को बारां, चित्तौडग़ढ़, कोटा, झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा डूंगरपुर, राजसमंद और उदयपुर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *