लम्बे अंतराल के बाद दिखी रोडवेज बस स्टैण्ड पर हलचल, डिपो से चली 9 बसे

Roadways bus stand seen after long hiatus, 9 settled from depot
Spread the love

निखिल चावला
बीकानेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड की ओर से आज प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से बसों का संचालन शुरू किया गया। बीकानेर मुख्य प्रबंधक आगार इंद्रा गोदारा ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार आज बीकानेर डिपो से 9 रोडवेज बसों को शुरू किया। जिसमें 7 बसे बीकानेर डिपो की कोटा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, नागौर, सरदारशहर के लिए बसों का संचालन शुरू हुआ। बीकानेर डिपो से 1 अनूपगढ़ डिपो की बस को जयपुर रवाना किया। वहीं सरदारशहर डिपो की 1 बस को सरदारशहर के लिए रवाना किया। गोदारा ने बताया कि आगामी 11 जून को फिर से नये टाइम टेबल के अनुसार नए रुटों पर बसों का संचालन किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply