






बीकानेर। जब से देश में कोरोना आया है तब से ही सुरक्षा की दृष्टि को लेकर मास्क को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। काफी जद्दोजहद के बाद भी इस बीमारी पर पूर्णतया लगाम नहीं लग पाया है। वहीं अब सरकार भी यह संदेश दे चुकी है कि जीवन में हमें कोरोना के साथ ही जीना होगा। ऐसे में बाजारों में अलग-अलग प्रकार से मास्क बनाये जा रहे है। जिसमें बच्चों से लेकर बड़ो के लिए अलग-अलग डिजाइन एवं लोगों के साथ मास्क तैयार किए जा रहे है। बीकानेर शहर के डेज़प्रिण्ट के संस्थापक अजय डागर जो पिछले कुछ समय से अलग-अलग प्रकार मास्क तैयार करवा रहे है। उनका कहना है कि किसी भी संस्था, कम्पनी के लोंगों, पर्सनल फोटो, स्लोगन, ब्राण्ड लोगों एवं कार्टून आदि प्रकार के मास्क तैयार किए जा रहे है। जिससे खजांची मार्केट स्थित दुकान से प्राप्त सकते है। इसके लिए 8955808066, 7737712215 पर सम्पर्क कर सकते है।