


बीकानेर। लाकडाउन बढऩे को लेकर आ रही सूचनाओं के बाद बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। वहीं तम्बाकू की खरीद व फरोख्त को लेकर लगाए जा रहे कयास के चलते शहर के छोटे से बड़े बाजारों में तम्बाकू की बिक्री को लेकर होड़ सी मच गई। इसको लेकर लोग आगामी लम्बे समय के लिए स्टॉक तक करने लग गए है। कहीं-कहीं तो दुकाने बंद हो गई, तो कहीं आधा शट्टर नीचे करके बिक्री की जा रही है। ऐसा ही नजारा आज दोपहर शहर में एक दुकान पर देखा गया आधा शट्टर नीचे कर गुटखों की बिक्री चालू थी वहीं गुटखों के स्टॉक को लेकर लोगों को आपस में उलझते हुए देखा गया।