


बीकानेर। बीकानेर में शहरों के बाद ग्रामीण अंचलों में कोरोना के मरीज मिलने लगे है। देर रात्रि आई रिपोर्ट में एक कोरोना का नया मामला सामने आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि देर रात 572 लोगों की रिपोर्ट आई जिस571 नेगेटिव व 1 पॉजिटिव पाई गई। मीणा ने बताया कि यह पॉजिटिव नापासर निवासी महिला है। जो पॉजिटिव मृतका की पुत्र वधु है। बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 118 तक पहुंच गया है।