किसी को उधार रुपये देने से पहले पढ़े इस खबर को, वरना फिर पछवाना होगा

Cutting the salaries of politicians but cutting the salaries of government employees is unfair
Spread the love

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक परिवार को उधार दिए गए ३ लाख मांगने गए एक व्यक्ति को दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह घटना गंगाशहर के शिववैली की है। इस संबंध में गंगाशहर थाने में मामला दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दनेश पुत्र रामरतन वाल्मीकी ने आरोप लगाया है कि शिववैली निवासी एक परिवार को जरूरत पडऩे पर कुछ समय पूर्व 3 लाख रुपये उधार दिए थे। समयावधि पूरी होने पर रुपये मांगने पर टालमटोल किया गया। इस पर रुपये मांगने के लिए गत 9 जून शाम 6 बजे शिववैली स्थित उनके घर पहुंचा जो सभी परिवारजन एकजुट होकर रुपये देने से इनकार करते हुए गाली-गलौच करने लगे। वहीं परिवार की कुछ महिलाओं ने रुपये मांगने पर दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी भी दी। परिवादी ने संतोष कंवर, मोनू उर्फ मोनिका, बाईसा कंवर, जितेन्द्रसिंह उर्फ जीतू, वासुदेव, मनोहर सिंह, करणीसिंह व पिंकी कवंर के खिलाफ गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply