






बीकानेर। घरवालों को परचून की दुकान से साबुन लेने का बोलकर निकली युवती के अब तक घर नहीं लौटने का मामला सामने आया है। इसको लेकर युवती की मां ने गंगाशहर थाने में नामजद लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। यह मामला गंगाशहर के शिव वैली क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की मां संतोष पत्नी राजेन्द्र राजपूत ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी 9 जून को शाम 6 बजे दुकान से साबुन लेने के लिए घर से निकली जो अब तक नहीं लौटी है। इस पर परिवादिया ने दिनेश वाल्मीकि, भरत वाल्मीकि, कालूसिंह के खिलाफ बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। इस पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।