






बीकानेर। शहर के पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी के अन्दर व बाहर पल्ली लगाकर सब्जी बेचने वाले छुटकर व्यापारियों ने अनुमति की मांग पर बीकानेर फू्रट एवं सब्जी एसोसियेशन के बैनर तले आज कलक्टरी में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष हमीद अली ने बताया कि पिछले लम्बे समय से लॉकडाउन के दौरान मंडी के अंदर व बाहर पल्ली लगाकर सब्जी बेचने वाले छुटकर व्यापारी आर्थिक मंदी से जूझ रहे है। सभी व्यापारियों को कामकाज के लिए स्वीकृति मिल गई लेकिन हमें कामकाज के लिए स्वीकृति मिल पाई है। जिससे सैकड़ों परिवारों को जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे हालातों में बेरोजगारी की मार झेल रहे सभी व्यापारियों ने फिर से कामकाज शुरू करने के लिए अनुमति की मांग की है।