बिना मास्क के रोडवेज बसों में नो एंट्री

Roadways will make passengers travel safely in Corona
Spread the love

बीकानेर। मास्क नहीं पहना है तो रोडवेज बसों में सफर करने की दिमाग से निकाल दें। क्योंकि रोडवेज प्रशासन भी सरकारी एडवाइजरी को लेकर अलर्ट मोड पर आ चुका है। इसको लेकर रोडवेज बसों में सफर से पूर्व बस स्टैण्ड पर जांच एवं स्क्रीनिंग तथा मास्क की अनिवार्यता पर सख्ताई कर दी है। यह कहना है राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड बीकानेर डिपो आगार की मुख्य प्रबंधक इन्द्रा गोदारा का। गोदारा ने बताया कि जैसे-जैसे रूटों पर बसों की आवश्यकता महसूस हो रही है। उसके मुताबिक ही बसों का संचालन किया जा रहा है। अब तक बीकानेर रोडवेज डिपो से २३ रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें ७ बसों का संचालन आज से शुरू हुआ। गोदारा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लम्बे अंतराल के बाद शुरू हुई रोडवेज बस सेवा में बीकानेर डिपो को प्रतिदिन ३ लाख रुपये की आय हो रही है। गौरतलब है कि आमदिनों में बीकानेर रोडवेज डिपो की प्रतिदिन की आय १५ लाख रुपये है। इन दिनों रोडवेज बस स्टैण्ड पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए चिह्निकरण कर टिकट के लिए कतारें लगाई जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply