


बीकानेर। अभी-अभी आई कोरोना की रिपोर्ट में उदयपुर से आए एक वैज्ञानिक कोरोना पॉजिटिव पाया है। जो धोबीतलाई क्षेत्र का निवासी है। वहीं दूसरा पॉजिटिव पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा गार्ड है जो सोनगिरी कुआं क्षेत्र निवासी है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि धोबीतलाई निवासी के साथ उदयपुर से एक और साथी दो पूर्व आया था जो चूरू निवासी है। बताया जा रहा है चूरू निवासी भी उदयपुर में लैब में कार्यरत है और इस व्यक्ति की रिपोर्ट भी कल शाम पॉजिटिव आ चुकी है।