






जयपुर। लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के आधार पर घर बैठे रोजगार मिल सकेगा। उन्हें केवल राज कौशल पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। औद्योगिक आवश्यकता आने पर सरकार उन्हें रोजगार संभावनाओं के बारे में सूचित करेगी। प्रदेश के श्रम विभाग और उद्योग विभाग की मदद से राजकौशल पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। डीओआईटी विभाग इसमें तकनीकी मददगार है। अब तक 11 लाख नियोक्ता और 52 लाख मजदूरों का डाटा संग्रहित किया जा चुका है। राजकौशल पोर्टल की विशेषता यह है कि यह उद्यमी एवं रोजगार के इच्छुक दोनों के लिए उपयोगी है। पोर्टल पर 22 लाख बिल्डिंग बिल्डर्स वर्कर, 12 लाख रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत युवा, एक लाख 50 हजार आईटीआई से निकले बच्चे, 3 लाख 50 हजार कौशल विकास प्रशिक्षित एवं 13 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों का जिलाबार, स्किलबार ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही 11 लाख नियोक्ताओं का डेटा भी इस पर उपलब्ध है। कोई भी नियोक्ता अपनी मांग पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं, वहीं रोजगार के इच्छुकों को भी यह सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों द्वारा स्वघोषणा के आधार पर सूचना अपलोड की जाएगी। पोर्टल एक मंच है, जिससे उद्यमी अपनी मांग के अनुसार श्रमिक एवं श्रमिक या रोजगार के इच्छुक रोजगार की तलाश कर सकते हैं।