


बीकानेर। हिंदू युवा वाहिनी की बीकानेर शाखा द्वारा रानी पदमा कुमारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हिंदू युवा वाहिनी के संयोजक मुकेश सारस्वत ने बताया कि वाहिनी का प्रत्येक कार्यकर्ता बीकानेर को हुई इस क्षति से स्तब्ध है। बीकानेर राजघराने का बीकानेर के विकास में अमूल्य योगदान रहा है जिसे बीकानेर की जनता कभी भूल नहीं सकती। वर्तमान समय में भी बीकानेर राजघराने से बीकानेर पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी बीकानेर के विकास में अपना योगदान दे रही हैं। आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह भदौरिया, बल्ली व्यास, गंजिया महाराज, एडवोकेट मुकुंद व्यास, राजू स्वामी, जितेंद्र भादानी, कमल व्यास, अक्षय व्यास, राहुल व्यास, लक्की बिस्सा, निखिल स्वामी और निर्मल व्यास आदि शामिल रहे।