


बीकानेर। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने नगर निगम कमिश्नर को शहर के बड़े और मुख्य नालों की सफाई कार्य को शीघ्र से करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि सर्किट हाउस के सामने से गुजरने वाले, बिन्नाणी, नत्थूसर गेट आदि से होकर निकलने वाले नाले सहित सभी मुख्य नालों की सफाई मानसून से पूर्व सुनिश्चित करवाएं। सूरसागर में बारिश का पानी ना पहुंचे इसके लिए सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं।नगर विकास न्यास अभियंता को पब्लिक पार्क का गेट मंगलवार तक ही ठीक करवाते हुए कोविड-19 के कारण रूके पार्क, सर्किल सौंदर्यीकरण, सड़क सुधार के काम सामान्य रूप से चालू करवाने के निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि पशुपालन विभाग के चिकित्सकों के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित ना जाने जैसी शिकायतें मिल रही है यह अस्वीकार्य है। उन्होंने पशुपालन विभाग को व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी शिकायतों की जांच करते हुए सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।