






बीकानेर। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। इस क्रम में जिले में 5 ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डी नियंत्रण का कार्य प्रभावी तरीके से किया जाएगा। एक ड्रोन कृषि विभाग को प्राप्त हो गया है जबकि शेष चार अगले 5 दिनों में विभाग को उपलब्ध हो जाएंगे। टिड्डी नियंत्रण के लिए सभी ग्राम पंचायत स्तर तक कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो फायर ब्रिगेड के माध्यम से भी स्प्रे कर टिड्डी नियंत्रित की जाएगी।