


बीकानेर। बुधवार को चौपड़ाबाड़ी क्षेत्र में करणी माता इन्द्र बाईसा मंदिर में जरुरतमंदों को सूखे राशन की किट वितरित की गई। सामाजिक कार्यकर्ता ओम ओझा ने बताया कि युवा समाजसेवी त्रिलोकी कल्ला व गुरु बालक ओझा के सहयोग से 25 राशन किट वितरित की गई है। इस दौरान पुरखाराम सारस्वत, श्याम सिंह राजपुरोहित, जालाराम खुडिया, राजेश सोनी, शिव सारस्वत आदि उपस्थित रहे। ओझा ने बताया कि कल्ला ने अपने उद्गार जरुरत के समय की गई मदद ही सच्ची सेवा है का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उक्त सेवा कार्य किया है।