


गजराज शर्मा, बीदासर। कोरोना का प्रकोप दिन प्रतदिन बढ़ता ही जा रहा है। कल देर शाम चुरू में आए 13 पॉजिटिव के बाद आज सुबह बीदासर में कल रात दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। तहसील के गांव पारेवडा व हेमासर आथुना मे एक-एक कोरोना पॉजिटिव रोगी आये है। जानकारी के अनुसार दोनों संक्रमित चेन्नई व आंध्र प्रदेश से गाँव आये थे जिनको क्वारंटीन किया गया था।