




अलर्ट भारत, बीकानेर। शहर में कोरोना को लेकर हड़कम्प सा मच सा गया है। शहर में हर कोई जुबां पे यहीं बात है कि रिपोर्ट कब आयेगी? इन दिनों बीकानेर में कभी ग्रामीण तो कभी शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव रहे है। वहीं सभी के मन एक ही सवाल है कि सुनारों की गुवाड़ में पॉजिटिव मृतक की चैन किस से जुड़ी है। बता दें कि सुनारों की गुवाड़ के मृतक को कोरोना से संक्रमित करने वाली कड़ी का पता चल चुका है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सुनारों की गुवाड़ के मृतक पॉजिटिव की तबीयत खराब होने पर अहमदाबाद से दो रिश्तेदार मिलने आए थे। जिनमें से एक वापस अहमदाबाद चला गया और दूसरा यहीं है जिसे क्वारेंटाइन कर लिया गया है। जिससे ही सुनारों की गुवाड़ में पॉजिटिव परिवार की संक्रमित होने की बात सामने आ रही है।