


बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में एक मामला सामने आया है जिसमें एक साइबर फ्रॉड ने शहीद जगदीश बिश्नोई की वीरांगना पत्नी रचना बिश्नोई की वॉट्सऐप डीपी का इस्तेमाल करके फर्जी नंबर से उसके रिश्तेदारों से ठगी कर रहे थे। मामले का संज्ञान लेकर पुलिस साइबर सेल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। शहीद जगदीश के बड़े भाई रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि ठगी और आई टी एक्ट के तहत ठगी की जानकारी बीकानेर पुलिस के अधिकारियों को दी है व 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई है। रामनिवास ने बताया कि उनके रिश्तेदारों से ठगों ने 13 हजार रुपए की ठगी की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधी फर्जी नंबर पर नोखागांव के मूलसिंह की डीपी की फोटो लगाकर उनके रिश्तेदारों और आम लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे, मामला मूलसिंह की जानकारी में आने के बाद उन्होंने सोशल नेटवर्क पर ठग का फेक नंबर जारी कर लोगों से अपील करते हुए सावधान, सतर्क रहने को कहा। मूलसिंह ने सोशल नेटवर्क पर नंबर व स्क्रीनशॉल जारी कर लोगों से किसी प्रकार की अपनी कोई डिटेल या जानकारी न देने की अपील की। मूलसिंह ने बताया कि इस दौरान उनके मोबाईल की कॉन्टेक्ट लिस्ट भी मोबाईल की हट गई व मोबाईल ने काम करना भी बंद कर दिया व सिर्फ इनकमिंग कॉल ही जारी थे।