


बीकानेर। बीकानेर से कार्यरत कश्मीरी प्रवासियों को आज कीर्ति स्तम्भ से बस के माध्यम से रवाना किया गया। उद्योगपति कमला कल्ला ने बताया कि बीकानेर में विभिन्न उद्योगों के कार्यरत 18 प्रवासियों को आज जिला प्रशासन की मौजूदगी में श्रीनगर के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई। कल्ला ने बताया कि इन प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर एच.एस. गौरी, अभिषेक सुराणा, सौरभ स्वामी व सत्येन्द्र सिंह द्वारा व्यवस्था की गई है। इस दौरान राजकुमार जोशी, जयगोपाल जोशी व लालजी जोशी मौजूद रहे।