


नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से अब सेना के जवान भी नहीं बच पाए है। देश की राजस्थानी दिल्ली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 45 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आइटीबीपी के अधिकारी के अनुसार इनमें से 43 जवान राजधानी में आंतरिक सुरक्षा में तैनात थे जबकि दो जवान दिल्ली पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था की ड्यूटी के लिए तैनात किए गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, दो जवानों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि 41 जवानों को दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा आईटीबीपी के दो जवानों को हरियाणा के झज्जर में स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया है।