






बीकानेर। रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देकर कोरोना महामारी के इस संकटकाल में एक मिशाल कायम की है। कोरोना संकटकाल में रेलवे ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया। इस उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंदप्रकाश ने अधिकारियों व कर्मचारियों ने 1 दिन का वेतन 5 करोड़, 40लाख, 7 हजार का चैक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा। इस दौरान यूपीआरएमएस के महामंत्री विनोद मेहता, एनडब्ल्यूआरईयू के मुकेश माथुर, एआईएससीएसटी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी.एल. बैरवा, एनडब्ल्यूआरपीओए के महामंत्री बीसीएस चौधरी, महाप्रबंधक सचिव गौरव गौड़, उपमहाप्रबंधक (सामान्य) शशि किरन मौजूद रहे।