लालगढ़ मंडल ने निष्ठाभाव से की जरूरतमंदों की सेवा

Lalgarh Division has sincerely served the needy
Spread the love

बीकानेर। कोरोना महासंकट के दौरान लालगढ मंडल की ओर से जारी सेवा के समापन पर आज भाजपा देहात जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने जायजा लिया। इस दौरान सारस्वत ने लॉकडाउन के दौरान सेवाएं देने पर कोराना वारियर्स की सराहना करते हुए सोशियल डिस्टेंसिंग की महत्ता बताई। लालगढ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल ने बताया कि मंडल की ओर से लगातार जरूरतमंदों को भोजन दिया जा रहा था। अब लॉकडाउन में आंशिक रूप से छू मिलने पर आज से मंडल की ओर सेवा को समापन किया गया है। इस अवसर पर मंडल की ओर से सेवा कार्य में सहयोग के लिए सन्जू सेठिया, धर्मपाल डूडी, धर्मपाल शर्मा, पवन चांडक, रमेश पारीक, लालचंद भाटी, सुमित सोनी, रमेश पारीक, कानाराम, पिंकी भाईसाहब, लक्की सर, विजय चावला, सतीश एव गुरुद्वारा कमेटी का आभार प्रकट किया। वहीं संकटकाल में मलकित सिह, भोलाशंकर, प्रकाश, नवदीप, बंटी, रोहित, अवदेश, शक्ति सिह, हरप्रीत, विष्णु आदि ने भी सेवा कार्य भोजन बनाने, वितरण एवं अन्य कार्यों में सेवाएं देने पर मंडल की ओर से आभार जताया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply