नोखा। नोखा थाना क्षेत्र में एक महिला की आपत्तिजनक फोटो खींच कर डरा-धमकाकर दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता की मां ने बताया है कि नोखा निवासी संजू भार्गव पुत्र रामलाल भार्गव आज से दो वर्ष पहले वे एक मकान में किराए पर रहते थे। जहां सन्जू भार्गव का आना जाना हो गया था। आरोप है कि आरोपी ने महिला के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया और किसी को यह बात बताने पर उसे व उसके बच्चों को मारने की धमकी दी। उसके बाद यह सिलसिला चलता रहा। आरोपी ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींच उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करता रहा। आरोप है कि 4 मई को शाम उसके पास आया और उसकी बात नहीं मानी तो तेजाब से जलाने की धमकी दी। उसकी जेब में तेजाब की बोतल दबा रखी थी। इससे वह घबरा गई और भागने लगी। इसी दरम्यान आरोपी ने उसे पकडऩे की कोशिश की तथा तेजाब से चेहरा बिगाडऩे की बात कहीं। यह सारी आपबीती अपनी मां को बताई। इस मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment.