51 पक्षी पात्र भेंट किए

51 birds were presented
Spread the love

बीकानेर। गर्मी के दिनों में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए प्रताप बस्ती के उदाराम डाबी ने 51 पक्षी पात्र हेल्पिंग हैंड गु्रप को भेंट किए। जानकारी में रहे कि गु्रप की ओर से लगातार बेजुबानों की सेवा के लिए अलग-अलग स्थानों पर पक्षी पात्र लगाए जा रहे है। इस दौरान राजेश कुमार सोनी, जुगल सिंह, मानसिंह इन्दा, विभा पडि़हार, जयसिंह, अर्जुन सोनी, धर्मेंद्र सोनी, अमित सोनी, जगदीश डावर, कानाराम, तेजाराम आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply