


बीकानेर। गर्मी के दिनों में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए प्रताप बस्ती के उदाराम डाबी ने 51 पक्षी पात्र हेल्पिंग हैंड गु्रप को भेंट किए। जानकारी में रहे कि गु्रप की ओर से लगातार बेजुबानों की सेवा के लिए अलग-अलग स्थानों पर पक्षी पात्र लगाए जा रहे है। इस दौरान राजेश कुमार सोनी, जुगल सिंह, मानसिंह इन्दा, विभा पडि़हार, जयसिंह, अर्जुन सोनी, धर्मेंद्र सोनी, अमित सोनी, जगदीश डावर, कानाराम, तेजाराम आदि मौजूद रहे।