






बीकानेर। नोखा के पांचू थाना क्षेत्र में एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाबालिगा के पिता ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 20 मई की रात्रि को उसकी पुत्री घर की छत पर सो रही थी। इस दौरान जांगलू निवासी दिनेश पुत्र हरीराम बिश्नोई घर में घुस आया और छत पर सो रही पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।