


बीकानेर। इन दिनों प्रदेश में चल रहे सियासी अखाड़े को लेकर फेसबुक पर पोस्ट मुख्यमंत्री की फोटो पर एक व्याख्याता को टिप्पणी करना भारी पड़ गया। जानकारी में रहे कि फेसबुक पर पदमाराम मेघवाल ने जैसलमेर में सूर्य गढ़ होटल में मुख्यमंत्री के साथ गोविंद सिंह डोटासरा, खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल और एक अन्य विधायक की फोटो शेयर की। इस फोटो पर व्याख्याता गंगाराम ने ‘वहां बन्द क्यों हो, यहां आकर जनता के काम करो टिप्पणी कर दी।Ó बाड़मेर जिले की बावरवाला- सेडवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत इस शिक्षक को ये टिप्पणी करना भारी पड़ गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस व्याख्याता को एपीओ करते हुए निदेशालय में उपस्थिति देने के आदेश दे दिए। हालांकि आदेशों में फेसबुक पर टिप्पणी का कोई हवाला नहीं है, केवल प्रशासनिक कारणों से एपीओ करना अंकित किया गया है।