


बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में अभी-अभी सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है, जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा से मिली जानकारी के अनुसार खारा इंडस्ट्रियल एरिया में गैस प्लांट के बाहर एक जिप्सम से भरे ट्रक एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बीरू राम पुत्र पाला राम उम्र 35 साल जाति भाट निवासी खारा की मृत्यु हो गई है जिसकी बॉडी मोर्चरी में शिफ्ट करवा दी है । एक अन्य घायल जिसे पीबीएम ट्रोमा में भर्ती करवाया गया है।