


बीकानेर। महिलाओं की सुरक्षा एवं अन्याय के खिलाफ लडऩे वाली एक भाजपा नेता महिला खुद एक साजिश का शिकार हो गई। इस पर पवनपुरी स्थित एक भाजपा नेता महिला से छेड़छाड व अभ्रदता का मामला सामने आ रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवनपुरी क्षेत्र की निवासी महिला के पति के दोस्तो की नियत बिगड़ गई और शराब के नशे में आरोपियों ने दोस्त की पत्नी का गलत नियत से हाथ पकड़कर अश्लीलता करने का प्रयास किया। इस दौरान महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। जब शोर-शराबा हुआ तो आरोपी गाड़ी लेकर भाग छूटे। सोमवार की रात हुई अश्लीलता की इस घटना को लेकर पीडि़ता ने अपने पति के दो दोस्तों के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि मेरे पति के दोस्त विजय ठोलिया और राजीव शर्मा सोमवार की रात शराब के नशे में बदनियति से मेरे घर आ गये। जिसमें विजय ठोलिया ने मेरा हाथ पकड़ा और अश्लीलता शुरू कर दी। विरोध करने पर धमकाने लगा इस दौरान राजीव शर्मा ने मुझे बदनाम करने की धमकी दी। बताया जाता है कि पीडि़ता ने बताया कि दोनों आरोपी मेरे पति के दोस्त है, जो अमूमन हमारे घर आते जाते रहते है, इनमें विजय ठोलिया काफी समय से मेरे ऊपर बदनियति रखता है। जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला नेता बीकानेर के कई सामाजिक संगठनों की प्रतिनिधि है, जो समाज के सभी वर्गों के कार्यक्रमों में शिरकत करती है। बताया जा रहा है दोनों आरोपियों में विजय ठोलिया शारारिक शिक्षक तथा राजीव शर्मा इंदिरा गांधी नहर परियोजना में सिनियर ड्रॉफ्ट मैन के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा दोनों जने फाईनेंस के कारोबार से जुड़े है। इस मामले को लेकर पुलिस से पीडि़ता के बयान के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।