खजांची बिल्डिंग में अचानक लगी आग, मची भगदड़

A fire broke out in the shop after spraying petrol, read the whole news
Spread the love

बीकानेर। शहर के केईएम रोड स्थित खजांची बिल्डिंग के पास से उठते हुए धुएं को देखकर पहुंचे तो पता कि एक मकान में आग लग गई है। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है। जानकारी के अनुसार केईएम रोड स्थित खजांची बिल्डिंग में एक मकान के कमरे में आग गई है। जिससे काफी नुकसान हो गया है। इसकी सूचना मिलने के बावजदू फायर बिग्रेड काफी देरी से पहुंची है। कमरे में रखे फर्नीचर, सोफा, अन्य फर्नीचर व सामान जल कर राख हो गया। सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची है।

Leave a Reply