


बीकानेर। बीछवाल पुलिस की ओर से पिछले दिनों नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को धर दबोचा है। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि गत 25 मई को पीडि़ता के पिता ने मामला दर्ज कराया था कि खारी चारणान निवासी राकेश पुत्र मांगीलाल नायक ने मेरी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर सूनसान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस पर थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में टीम तलाश में जुट गई और कल आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है। इस सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।