फ्लूटीन होमस्टार्स के टॉप 15 में बीकानेर के विशाल राव का चयन

Vishal Rao of Bikaner selected in top 15 of Flutein Homestars
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के लाडले और सबके चहेते गायक विशाल राव का चयन ‘फ्लूटीनÓ द्वारा आयोजित सिंगिंग कम्पटीशन ‘फ्लूटीन होमस्टार्सÓ के टॉप 15 में हो गया है जो कि एक इंडिया स्तर का डिजिटल सिंगिंग कम्पटीशन है और इसके जज, और मेंटर है ‘तारे गिन गिनÓ और ‘दिल देना दिल लेना सौदा खरा-खराÓ सॉन्ग फेम ‘सुखबीर सिंहÓ। ‘डायरेक्टरÓ और ‘सीईओÓ पीटीसी नेटवर्क – ‘राजी एम शिंददेÓ और म्यूजिक कम्पोज सोहेल सेन। विशाल राव राजस्थान से एक मात्र सिंगर हैं जो इसके लिए चयनित किये गए हैं। अब विशाल राव को फाइनलस में जाने के लिए आप सब लोगों के समर्थन की जरूरत है। विशाल राव को वोट करने के लिए टाइप करें bit.ly/vishalrao और विजिट करें www.flutin.com/homestars विशाल को ज्यादा से ज्यादा वोट करें जिससे वो बीकानेर और पूरे राजस्थान का नाम इंडिया स्तर पर रौशन कर सकें। याद रहे वोटिंग 31 मई रात 12 बजे तक ही मान्य होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply