


बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित भील बस्ती में संचालित शराब ठेके के विरोध में आज क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों में कलक्टरी मेंं विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि भील बस्ती के बीचोंबीच एक शराब का ठेका है जहां दिनभर शराबियों का आना-जाना लगा रहता है। शराब के चारों ओर में निवास कर रहे क्षेत्रवासी असहजता महसूस कर रहे है। मौहल्ले में शराब के कारण आए दिन झगड़े की संभावना बनी रहती है। ठेके के कारण क्षेत्र की महिलाओं का घर से निकलना तक दूभर सा हो गया है। क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलक्टर को अवगत कराते हुए इस ठेके को शीघ्र ही भील बस्ती से हटाने की मांग की है। इस अवसर पर दुर्गा, महबूबा, आशिमा, धापूदेवी, रूपादेवी, सुशीला, भोमाराम, दुलाराम आदि मौजूद रहे।