कोविड-19 के साथ जीने की आदत बनाये सभी जवान

All young people make a habit of living with Kovid-19
Spread the love

बीकानेर। वर्तमान समय में कोविड-19 के साथ जीने की आदत बनाये सभी जवान। इस दौर में स्वयं को स्वस्थ रखने एवं पौष्टिक आहार लेने तथा ड्यूटी पर स्वयं को भी सुरक्षित रखने तथा सैनेटाइजर करने सम्बन्धी बातों को ध्यान में रखते हुए सभी जवानों को ड्यूटी करनी है। यह कहना था पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन का। अवसर था तीसरी बटालियन परिसर में एयर ओपन जिम के उद्घाटन का। पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से बीकानेर में तीसरी बटालियन आरएसी के हिमादास स्टेडियम में सोमवार को अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ओपन जिम स्थापित की गई। जिसमें जिम के सभी इन्सट्रूमेंट स्थापित किए गए जिससे सभी जवान स्वयं को स्वस्थ बनाये रख सकते हैं। इस जिम का उद्घाटन कमाण्डेन्ट देवेन्द्र कुमार बिश्रोई, डिप्टी कमाण्डेन्ट सहदेव सिंह के सहयोग से स्थापित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, दसवीं बटालियन आरएसी के कमाण्डेट डीडी सिंह, डिप्टी कमाण्डेन्ट, सहायक कमाण्डेन्ट, कम्पनी कमाण्डर, प्लाटून कमाण्डर व कर्मचारी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply