200 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर पहुंचे बीकानेर, तो रोका पुलिस नेे

Bikaner reached 200 km trek, then police stopped
Spread the love

बीकानेर। कोविड-19 के चलते प्रवासियों के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जहां एक ओर संसाधन उपलब्ध करवा जा रहे है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हें साधन नहीं मिलने व जटिल प्रक्रियाओं के चलते पैदल ही निकलने पर मजबूर होना पड़ा है। ऐसा ही आज फिर देखने में आया तब कुछ बिहारी मजदूर उरमूल सर्किल पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें वहीं रोक लिया। उनसे पूछे जाने पर बताया गया कि कुछ लोग ओसिया, फलोदी व कुछ पूनरासर में कामकाज कर रहे थे जो लॉकडाउन के दौरान घरों तक पहुंचने के लिए पैदल ही निकल पड़े है। सभी बिहारी मजदूर है जो किसी फैक्ट्री व अन्य कामकाज में लम्बे समय से कार्यरत थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply