सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा

Rotary club Bikaner Marudhara has always been in the forefront in service work
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के प्रथम चरण से लगातार सेवा कार्य करते हुए रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से जरूरतमंदों को 70 हजार फुट पैकेट वितरित किए गए है। सेवा संकल्प के संयोजक आनन्द आचार्य ने बताया कि क्लब द्वारा जिला कलक्टर के आह्वान पर 25 मार्च से 17 मई तक 56 दिनों तक लगातार भोजन सेवा दी गई। लॉकडान-3 के अंतिम दिन नगर निगम की उपायुक्त अर्चना व्यास के आतिथ्य में निगम के द्वारा नियुक्त भोजन वितरण कर्मचारी इंदर को भोजन के 400 पैकेट सुपुर्द करते हुए सेवा को विराम दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त व्यास ने कहा कि रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के सेवा का जज्बा निश्चित ही सबके लिये प्रेरणा दायक है। क्लब द्वारा प्रथम दिन से ही अपेक्षित संख्या मे निरंतर भोजन उपलब्ध करवाकर हजारों लोगों की भूख मिटाई है। क्लब उपाध्यक्ष पंकज पारीक ने कहा की रोटरी मरूधरा की रसोइशाला में प्रतिदिन औसतन 1500 व्यक्तियों का भोजन तैयार होता था जिसमे सुबह और सायंकालीन हेतु अलग अलग मीनू मे भोजन समुचित मात्रा मे पैकेट के रूप मे तैयार होकर गांधी पार्क, सर्किट हाउस, एलआईसी कार्यालय जयपुर रोड़, मारूति शोरूम के पास स्थापित बस्तियां, वल्लभ गार्डन-पवनपुरी क्षेत्र के आस पास के विभिन्न स्थलों के जरूरतमंदों हेतु वितरण केन्द्र मे पहुंचा गये। अभियान के संयोजक रोटे राजेश बावेजा, रोटे मनोज गुप्ता, रोटे राहुल माहेश्वरी, सह प्रांतपाल डॉ अम्बुज गुप्ता, सचिव अनिश अहमद, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुथार सहित रोटे अरविंद व्यास, राजीव माथुर, डॉ पुनीत खत्री, सुरेश पारीक, अमित मित्तल, शकील अहमद, एड. पुनीत हर्ष, कैलाश कुमावत डॉ संदीप खरे, मनोज बजाज, डॉ अनंत शर्मा सहित द्वारा वृहत्त स्तर के अभियान को पूरा करने मे विशिष्ट भूमिका निभाई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply