






बीकानेर। मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत रेजिडेंट डॉक्टरों ने फाइनल परीक्षा से पूर्व कॉलेज से बाहर भेजने पर विरोध जताते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय पूनिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से टाइम टेबल जारी जून में परीक्षा की घोषणा कर दी है और इससे पूर्व हमारे साथी स्टुडेंट्स को कोविड19 की ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा है। जिससे स्टुडेंट्स को ड्यूटी के 14 दिन का क्वारेंटाइन भी करना पड़ता है। इस सबको देखते हुए परीक्षा से पूर्व स्टुडेंट् स्वयं को तैयार नहीं कर पा रहा है। पूनिया ने बताया कि हमारी सरकार से मांग है कि फाइनल परीक्षा से पूर्व रेजिडेंट स्टुडेंट्स को कॉलेज में ही रहने के आदेश दिए जाए। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महिपाल नेहरा, डॉ. गौतम लूनिया, डॉ. दिनेश झांझरिया आदि मौजूद रहे।