विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री डोटासरा से लगाई गुहार

Appealed to Minister Dotasra regarding various demands
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की ओर से एक शिष्टमंडल ने प्रांतीय महामंत्री यतीश वर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से पिछले 18 माह से महंगाई कर्मचारियों की 3 किस्तें बकाया हो गई और महंगाई भत्ता शुरू करने के आदेश तक जारी नहीं हुए है, शीघ्र ही पुरानी पेंशन राजस्थान योजना लागू करने, पारदर्शी स्थायी स्थानांतरण नीति लागू करने, वेतन विसंगतियां, संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग की है। इस पर मंत्री ने मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य, प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, जिलाध्यक्ष आनंद पारीक, जिला मंत्री गोविंद भार्गव, जिला उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद भार्गव शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply