फेसबुक पर अश्लील पोस्ट वायरल करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Arrested for threatening to make obscene post viral on Facebook
Spread the love

बीकानेर। फेसबुक पर अश्लील पोस्ट वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने वाला ब्लेक मेलर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने आरोपीी लीलाधर तापडियां को साइबर सेल की टीम ने तकनीकी साधनों से ट्रेस आउट कर आरोपी को आगरा रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। आरोपी कोटा, इंदोर, वृद्धावन, मथुरा आगरा में बदलता रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी लीलाधर तापडिया के खिलाफ पूर्व में भी बीकानेर शहर में ब्लैकमेलिंग व रंगदारी के 4 मुकदमें दर्ज हो रखे है।
ये है मामला
बृजरतन पुत्र हनुमानदास तापडिय़ा निवासी सदर बाजार ने लीलाधर पुत्र बाबूलाल तापडिय़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट के मुताबिक लीलाधर ने उसको फोन कर एक लाख रुपये मांगे तो उसने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं देगा तो उसके लडक़े उत्तम के हाथ पेट तुड़वा देगा। उसके बाद से लीलाधर तापडिय़ा मेटे लडक़े उतम तापडिय़ा को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। दिसम्बर 2021 को लीलाधर तापडिया ने वापस फोन किया और कहा कि पैसे कि व्यवस्था नहीं कि तो तापडिया परिवार के नंबर और डिटेल्स गैंगस्टर को दूंगा। अगर अगर मेरी शिकायत पुलिस में की तो फिर देखना उसके बाद से लगातार फोन पर अश्लील मैसे व धमकियां भेज कर परेशान कर रहा है। उसने कहा कि अगर एक लाख रुपये नहीं दिये तो सोशल मीडिया पर बदनाम कर दूंगा।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.