खुद के रुपये निकलवाने के लिए बैंकों तक नहीं निकालने होंगे चक्कर

Spread the love

बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पानी, बिजली, स्वास्थ्य जैसी किसी भी अत्यावश्यक सेवा की उपलब्धता में कोई कोताही नहीं हों। सभी अधिकारी इन सेवाओं की उपलब्धता करवाना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। गौतम ने सोमवार को अपने कक्ष में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, रसद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उद्योग और सम्पर्क पोर्टल के अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा पात्रों के खाते में जो भी राहत राशि पहुंचाई गई है, लोगों को अपना पैसा निकालने के लिए पैदल चल कर बैंक खातों तक नहीं जाना पड़े, इसके लिए बैकिंग संवाददाताओं को एक्टिव करें जिससे वे मोहल्ले या ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को उनकी राशि निकलवाने में मदद कर सके। गौतम ने जिले में पानी, बिजली आपूर्ति की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी सभी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को लेकर समस्या ना आए यह सुनिश्चित करें। बंद पड़े ट्यूबवैल चालू करवाएं। बंद या खराब ट्यूबवैल, नलकूपों को चालू करने के लिए आवश्यक उपकरणों के क्रय करने के लिए 50 लाख रुपए के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि पर्याप्त क्लोरीनेशन हो कहीं भी गंदा पानी ना पहुंचे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर पेयजल किल्लत ना आए, विभाग की टीम सुचारू रूप से काम करें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply