पुलिस चैक पोस्ट के बगल में एक होटल में बिक रही थी शराब

Liquor contracts could be opened for only a few hours
Spread the love

श्रीडूंगरगढ। वैश्विक महामारी कोविद-19 को लेकर लॉकडाउन के दौरान सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ के उपखण्ड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एक होटल से शराब तो गांव स्थित किराने की दुकान से गुटखा, जर्दा के साथ-साथ दवाइयों भी जब्त करने की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील की सीमा पुलिस चैक पोस्ट के पास बने एक होटल पर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बिक रही थी। इस होटल से 100 मीटर से भी कम दूरी पर पुलिस की मुख्य चैक पोस्ट है। जिस पर 24 घण्टे पुलिस जवान तैनात रहते है। इस होटल पर पुलिस जवान आराम भी करते है। सोमवार को उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने कार्यवाही कर इस होटल से अवैध शराब व जर्दा के पैकेट पकड़ा है। उन्होंने बताया कि वह अपनी टीम के साथ चैक पोस्ट का निरक्षण करने निकले थे। जब वहां पर पहुंचे तो पास में ही स्थिति चौधरी होटल पर उन्हें कुछ गतिविधियां अवैध दिखाई दी। जब होटल की जांच की तो वहां पर देशी शराब के 27 व अंग्रेजी शराब के दो पव्वे बरामद हुए। होटल में करीब एक सौ पैकेट जर्दा के मिले। जिन्हें जप्त कर लिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply