बीकानेर। जिले के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक जिम को सिलेंडर से विस्फोट कर उड़ाने के मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। यह मामला गजनेर रोड स्थित रंगा फिजिकल इंस्टीट्यूट का है। इस संबंध में मंगलचंद रंगा ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज एफआईआर में सरणजीत सिंह उर्फ साबी पर विस्फोट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को दबोचा है। इन तीनों ने मिलकर ही दुकान के अंदर जिम की दीवार के पास सिलेंडर रखा। आरोप है कि सिलेंडर को हीटर के ऊपर रखा गया, जो बहुत ज्यादा गर्म होने के बाद फट गया। तेज विस्फोट के साथ ही जिम की दीवार तोडक़र अंदर पहुंच गया। जिम में रखा काफी सामान भी टूट गया। पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिया है, जिसमें ये युवक सिलेंडर ले जाते हुए दिख रहे हैं। इसी आधार पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में गिरफ्तार किया।