सडक़ हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा

बीकानेर। जिले के कोलायत क्षेत्र में गुरूवार को हाईवे पर अचानक एक टायर फट जाने से गाड़ी पलट गई। जिससे उसमें सवार एक जने की मौत हो गई व चार जने घायल हो गये। यह हादसा कोलायत के नोखड़ा के पास हुआ। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है सभी रामदेवरा दर्शन कर वापस लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में तेजा देवी, पियूष, सरिता व गजेंद्र घायल हो गए। यह सभी बांद्रा बास निवासी बताए जा रहे है।
Spread the love

बीकानेर। बीते सप्ताह बीकानेर जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक के चाचा जैसराज सिंह ने अब गंगाशहर थाने में बोलेरो गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार, उदयरामसर निवासी शुभम यादव अपनी मोटर साइकिल पर 28 अक्टूबर को जा रहा था। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे के आसपास उदयरामसर से गदीवाले हनुमान मंदिर सुजानदेसर रोड पर सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर स्थिति में उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां से जयपुर के सेल्बी अस्पताल रैफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे बाद में फॉर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान वहां शुभम की मौत हो गई। उसके चाचा जैसराज सिंह यादव ने अब गंगाशहर थाने में बोलेरो चालक के खिलाफ एफआईआर करवाई है। बोलेरो गाड़ी का नंबर एफआईआर में दिया गया है, जबकि चालक का नाम नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने भी मौका मुआयना किया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.