


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में अम्बेडकर सर्किल स्थित एबीआई बैंक के पूर्व मैनेजर पर बैंक की राशि खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर एबीआई बैंक शाखा प्रबंधक पुरुषोतम हाल ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने लिखित रिपोर्ट के जरिये आरोप लगाया है कि नत्थूसर गेट निवासी सत्यनारायण जोशी पुत्र नरसिंहदास जोशी पूर्व में अम्बेडकर सर्किल स्थित एबीआई ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। इनके कार्यकाल के दौरान बैंक के समस्त खातों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बैंक की 18,17,732.94 रुपये की राशि खुर्द-बुर्द कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इसको लेकर कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एएसआई सविता ढाल कर रही है।